WCL 2024: पड़ोसियों संडे कैसा गुजर रहा है… इरफान पठान के चौके से इंडिया चैंपियंस ने जीती ट्रॉफी, पाकिस्तान की हार पर मजे ले रहे फैंस

WCL 2024: पड़ोसियों संडे कैसा गुजर रहा है… इरफान पठान के चौके से इंडिया चैंपियंस ने जीती ट्रॉफी, पाकिस्तान की हार पर मजे ले रहे फैंस

WCL 2024: पड़ोसियों संडे कैसा गुजर रहा है… इरफान पठान के चौके से इंडिया चैंपियंस ने जीती ट्रॉफी, पाकिस्तान की हार पर मजे ले रहे फैंस
WCL 2024: पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान हमेशा कहते हैं कि पड़ोसियों संडे कैसा रहा. इंडिया चैंपियंस ने 2007 टी20 विश्व कप फाइनल की तरह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया. इस जीत से फैंस गदगद हैं. और इरफान की तरह वो भी पड़ोसी मुल्क से पूछ रहे हैं कि पड़ोसियों संडे कैसा गुजर रहा है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस की रविवार की सुबह शानदार रही. इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतकर अपने फैंस का दिन बना दिया. पाकस्तान पर भारत की जीत से फैंस बेहद खुश हैं. भारत की ओर से इरफान पठान ने विनिंग शॉट लगाया. उन्होंने मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर इंडिया चैंपियंस को खिताब दिला दी. भारतीय टीम जब भी पाकिस्तान को हराती है तब, पठान हमेशा एक ट्वीट करते हैं. पठान पड़ोसी मुल्क से मजा लेते हुए यह पूछते हैं कि पड़ोसियों संडे कैसा रहा? इस बार पठान तो नहीं लेकिन फैंस ये जरूर पूछ रहे हैं पड़ोसियों आप सभी का संडे कैसा जा रहा है.

यूनिस खान (Younis Khan) की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ने युवराज सिंह (Yuvaraj Singh) की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस (India Champions) के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा था. इंडिया ने इस लक्ष्य को 5 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में भारत के लिए अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने शानदार अर्धशतक जड़े.

https://twitter.com/was_Anshu/status/1812203927368024178

अंशु नाम के एक यूजर ने इरफान पठान का टी20 विश्व कप वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ इरफान पठाने अपने अंदाज में चौके साथ मैच को फिनिश किया. संडे कैसा गुजर रहा है पड़ोसियों.’

पठान भाई नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ गुड मॉर्निंग पड़ोसी, हैप्पी संडे.’ इसी तरह रतनीश के नाम के एक यूजर ने लिखा,’ इरफान पठान के पोस्ट का इंतजार, ‘ पड़ोसियों संडे कैसा रहा??’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इरफान भाई, संडे शुरू होने से पहले खराब कर दिया पड़ोसियों का.’ इंडियां चैंपियंस ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

स्रोतः न्यूज 18