West Bengal News: BJP सांसद पर Attack, सिर में चोट से हुए घायल; भीड़ ने गाड़ियां भी तोड़ीं

West Bengal News: BJP सांसद पर Attack, सिर में चोट से हुए घायल; भीड़ ने गाड़ियां भी तोड़ीं

West Bengal News: BJP सांसद पर Attack, सिर में चोट से हुए घायल; भीड़ ने गाड़ियां भी तोड़ीं

कोलकाता। 

BJP सांसद पर Attack: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में बीजेपी नेता बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उनके सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे उनका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया है।

यह घटना उत्तरी बंगाल में स्थित मालदा के नागराकाटा की है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू का काफिला गुजर रहा था। तभी भीड़ ने उनपर पत्थर, चप्पल, जूते और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान खगेन के सिर पर चोट आई, लेकिन विधायक शंकर घोष बाल-बाल बच गए।http://durga-visarjan-incident-shahdol

टीएमसी पर लगाए आरोप

बीजेपी विधायक शंकर घोष ने हमले के लिए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को दोषी ठहराया है। शंकर घोष का कहना है कि यह हमला टीएमसी की सोची-समझी साजिश है। मगर, इस तरह के हमलों से बीजेपी के सेवा कार्य नहीं रोके जा सकते हैं।

घायल बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी घटना का वीडियो शेयर करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, “बंगाल में टीएमसी का जंगल राज है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू, जो उत्तरी मालदा से 2 बार सांसद बने हैं, टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला कर दिया।”

बता दें कि सांसद मुर्मू समेत बीजेपी के अन्य नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकले थे। वो बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देकर लौटे थे, तभी रास्ते में उनके काफिले पर हमला हो गया।

पश्चिम बंगाल में अगले साल होंगे चुनाव

इस घटना के बाद राज्य में सियासी भूचाल आ गया है। अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है, जिसके कारण बीजेपी और टीएमसी दो बड़ी पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।