अगर की ये गलती तो एसपी ऑफिस में बज जाएगी घंटी, महाराष्ट्र में अब नहीं हो सकेगा पोर्शे जैसा कांड…

अगर की ये गलती तो एसपी ऑफिस में बज जाएगी घंटी, महाराष्ट्र में अब नहीं हो सकेगा पोर्शे जैसा कांड…

अगर की ये गलती तो एसपी ऑफिस में बज जाएगी घंटी, महाराष्ट्र में अब नहीं हो सकेगा पोर्शे जैसा कांड…

पुणे हिट एंड रन घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार अब महाराष्ट्र के सभी पबों और बारों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए नजर रखेगी.

पुणे. पुणे हिट एंड रन घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार अब महाराष्ट्र के सभी पबों और बारों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए नजर रखेगी. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के तहत सभी पबों और बारों में लगे सीसीटीवी का हर जिले के एक्साइज एसपी के ऑफिस में कनेक्शन होगा. अगर तय समय से ज्यादा देर तक बार चलता है तो इस तकनीकी के जरिए उसका अलार्म एसपी दफ्तर और पुलिस स्टेशन को मिलेगा, जिसके बाद तुरंत कारवाई की जा सकेगी. नाबालिगों को शराब मिलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी पबों और बारों में थंब सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा.

महाराष्ट्र के राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री शंभुराजे देसाई ने कहा कि पुणे में हुई घटना के बाद मैने राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक के बाद यह प्रस्ताव लाया गया है कि सभी पबों और बारों पर नजर रखने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीक के जरिए सभी पबों और बारों में लगे सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन अब सीधे हर जिले के एसपी दफ्तर में जोड़ा जाएगा. अगर कोई पब या बार देर तक चलता है या किसी और नियम का उल्लंघन करता है तो उसका अलार्म एसपी, डिविजनल एसपी और कमिश्नर के मोबाइल पर बजेगा और इसके बाद तुरंत कारवाई की जा सकेगी.

इसके तहत नियमों का उल्लंघन होने पर पहले 3 बार नोटिस दी जाएगी, उसके बाद कड़ी कारवाई की जाएगी. अगर हमारा कोई अधिकारी इसमें शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. नाबालिगों तक शराब न पहुंचे, इसके लिए भी हम प्रस्ताव लेकर आए हैं. इसके तहत सभी बारों व पबों में थंब सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि उनकी उम्र देखने के बाद उन्हें प्रवेश मिले.

स्रोत: news18