अभी भी नहीं हुई देर, लगा दें दांव, 5 दिन में ही इन 4 शेयरों में पैसा लगाने वालों की तो निकल पड़ी

अभी भी नहीं हुई देर, लगा दें दांव, 5 दिन में ही इन 4 शेयरों में पैसा लगाने वालों की तो निकल पड़ी

अभी भी नहीं हुई देर, लगा दें दांव, 5 दिन में ही इन 4 शेयरों में पैसा लगाने वालों की तो निकल पड़ी

नई दिल्ली. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में जिन शेयरों ने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है, उनमें इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, अशोक लीलैंड, इरकॉन और भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड का नाम शामिल है. इन चारों ही शेयरों ने पांच दिनों में 23 फीसदी तक रिटर्न दिया है. रेवेन्यू और मार्केट कैप के हिसाब से यह सभी कंपनियां शेयर बाजार अहम स्‍थान रखती हैं. कई ब्रोकरेज हाउसेज ने पिछले सप्‍ताह इन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी थी. जिन इनवेस्‍टर्स ने सलाह पर अमल किया, उनको बढिया रिटर्न मिला है.

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर ने पिछले पांच सत्रों में निवेशकों को 22.40 फीसदी का रिटर्न दिया था. इस अवधि में यह शेयर 219.65 रुपये से बढ़कर 268.85 रुपये पर पहुंच गया है. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है जो पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन है. पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 168 का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
रेलवे के लिए कामकाज करने वाली इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 21.39 फीसदी चढ़े हैं. शेयर 15 मई को 242 रुपए के लेवल पर था, जो अब 273 रुपये का हो गया है. साल 2024 में इरकॉन का शेयर अब तक 56 फीसदी मुनाफा निवेशकों का दे चुका है. एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 233 फीसदी कमाई कराई है.

BEL शेयर ने कराई 14 फीसदी कमाई
डिफेंस कारोबार की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Share) के शेयर ने भी अच्‍छा मुनाफा पिछले पांच कारोबारी सत्रों में दिया है. 13 मई 2024 को यह स्‍टॉक 224.80 रुपये पर बंद हुआ था. अब इसका भाव बढ़कर 259.20 रुपये हो चुका है. इस तरह पिछले 5 दिन की अवधि में ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को करीब 14 फ़ीसदी मुनाफा दिया है. पिछले छह महीनों में बीईएल शेयर निवेशकों को 80 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

अशोक लीलैंड दिया 7 फीसदी मुनाफा
ऑटोमोबाइल कंपनी, अशोक लीलैंड के शेयर ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में निवेशकों को करीब 7 फीसदी मुनाफा दिया है. 13 मई 2024 को अशोक लीलैंड के शेयर 193 रुपए के निचले स्तर पर थे जो अब 210.30 रुपए के लेवल पर पहुंच चुके हैं. च्‍वाइस ब्रोकिंग ने अशोक लीलैंड शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है और इस शेयर का टार्गेट प्राइस 228 रुपये तय किया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए Progressivemind हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

स्रोत: news18