दुबई ।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर – 4 मैच में 11 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उसका सामना 28 सितंबर रविवार को भारत से फाइनल मुकाबले में होगा।
PAK vs BAN T20 Asia Cup 2025
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी 20 प्रारूप में खेला गया। भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम है। भारत ने अब तक आठ बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार खिताब अपने नाम किया जबकि श्रीलंका ने छह बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में कभी भी भारत-पाकिस्तान का फाइनल में आमना-सामना नहीं हुआ था। अब इतिहास पलटने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान को दो बार पटखनी दी है और फिलहाल टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए खिताब की जंग आसान नहीं होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उसका सामना खिताबी मुकाबले में भारत से होगा। यह मैच 28 सितंबर रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए सुपर- 4 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 124 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि सैम अयूब को दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने एक विकेट अपने नाम किया।
ग्रुप चरण में तीन में से दो मुकाबले जीतकर सुपर- 4 में पहुंची पाकिस्तान टीम ने गुरुवार को एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने बुधवार को बांग्लादेश पर 41 रन से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। सुपर- 4 की अंक तालिका में भारत दो मैचों में चार अंक और 1.357 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। अब उसको अपना इस चरण का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, जिसमें टीम फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करने उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान को सुपर- 4 में तीन मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली। चार अंक और 0.329 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, बांग्लादेश और श्रीलंका क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है।Ladakh Statehood Demand: लेह में Students का Protest, BJP ऑफिस फूंका