HCL Tech Dividend: वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एचसीएल टेक की आय सालाना आधार पर 9.45% बढ़कर 29,160 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 26,640 करोड़ रुपये थी.
नई दिल्ली. आईटी कंपनी HCL टेक का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 20.46% बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,534 करोड़ रुपये रहा था. इसी के साथ अब कंपनी ने निवेशकों के लिए खुशखबरी का भी ऐलान कर दिया है. HCL टेक के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपये के डिवेडेंड (लाभांश) जारी करने की मंजूरी दी है. कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, जिसे डिविडेंड कहते हैं.
क्या है शेयर का हाल
HCL टेक के शेयर पर नजर डालें तो एक साल में इसके शेयर में 40.63% की तेजी दर्ज की गई है. 12 जुलाई 2023 को इसके शेयर 1,110 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, वहीं 12 जुलाई 2024 को इसके एक शेयर का भाव 1,561 रुपये पर पहुंच गया. HCL टेक के शेयर ने पिछले 5 दिन में 2.39%, 1 महीने में 8.55%, 6 महीने में 1.36% और एक साल में 40.63% का रिटर्न दिया है.
केवल इस साल यानी YTD आधार पर 1 जनवरी से अब तक कंपनी के शेयर ने 5.26% का रिटर्न दिया है. इस दौरान इसमें 78 रुपये की इजाफा हुआ है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 4.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
HCL टेक की आय 9.45% बढ़ी
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एचसीएल टेक की आय सालाना आधार पर 9.45% बढ़कर 29,160 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 26,640 करोड़ रुपये थी. वहीं साल 2024 की आखिरी तिमाही (Q4 FY2024) में कंपनी की आय 28,915 करोड़ रुपये थी. यानी Q1 FY2025 की तुलना में आय 0.84% बढ़ी है.
शिव नाडर हैं फाउंडर
HCL टेक को 1976 में शिव नाडर ने स्थापित किया था. इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं. कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम करती है. HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
स्रोतः न्यूज 18