नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज कारोबारी और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी होने वाली है। ये प्री वेडिंग जिस क्रूज पर होगी उसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट (Celebrity Ascent) है। यह एक बेहद लग्जरी क्रूज शिप है। इस क्रूज को फ्रांस की शिपबिल्डिंग कंपनी Chantiers de I’Atlantique Celebrity ने बनाया है। इस सेलिब्रिटी एसेंट को करीब 90 करोड़ डॉलर या 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार किया गया है। ये क्रूज एक 5 स्टार फैसिलिटी वाला तैरता हुआ रिसॉर्ट है। यह किसी आलीशान महल से कम नहीं है। इसमें एक से बढ़कर एक सुविधाएं मौजूद हैं। अनंत-राधिका के इस दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre-Wedding) में मेहमानों को इटली से सदर्न फ्रांस के बीच का शानदार सफर कराया जाएगा। ये पूरा सफर करीब 4380 किलोमीटर का होगा। आईए आपको बताते हैं इस क्रूज की खासियत और मिलने वाली सुख-सुविधाओं के बारे में।
एक से बढ़कर एक सुविधाएं
इस क्रूज पर एक से बढ़कर एक सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्रूज पर मैक्सिमम 3950 पैसेंजर सफर कर सकते हैं। इस 327 मीटर लंबे और 39 मीटर चौड़े क्रूज पर 17 डेक हैं। इसमें सनसेट बार और पूल डेक भी है। इसमें रिसॉर्ट डेक एक लैप पूल, 2 हॉट टब पूल और वॉकिंग जॉगिंग ट्रैक भी है। क्रूज के पेंटाहाउस सुइट में बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, लिविंग एरिया और डायनिंग एरिया भी बनाया गया है।
इन दिन होगा फंक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फंक्शन 29 मई, 2024 को शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। वेलकम लंच आने वाले दिनों के लिए माहौल तैयार करेगा। चार दिवसीय यह भव्य आयोजन क्रूज पर होगा। यह क्रूज इटली और फ्रांस के बीच का सफर तय करेगा। यह मेहमानों को यूरोपीय शान और भूमध्य सागर की शांत सुंदरता का अनुभव कराएगा। मेहमानों की सूची में 800 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और बिजनेस टाइकून आदि सभी शामिल होंगे।
स्रोत: नवभारतटाइम्स