बीकानेर ।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार देर रात बीकानेर के कोलायत में स्थित उर्वरक (खाद) फैक्ट्रियों में छापेमारी कर 2 फैक्ट्रियों से 64 हजार नकली खाद के बैग कब्जे में लिए । दोनों फैक्ट्रियों को सील करने के निर्देश भी मंत्री ने दिए।
कार्रवाई के बाद मंत्री ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि यह नकली खाद नेपाल तक सप्लाई किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान मंत्री के साथ विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
बीकानेर में हुई कार्रवाई को लेकर किरोड़ी ने कहा कि मैंने एसीएस होम से बात की थी। प्रदेश में जितनी भी एफआईआर दर्ज हुई हैं, उन्हें एक कर इसे एसओजी या एसआईटी को दें। मैं खुद इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगा।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ये कार्रवाई तब तक चलेगी जब तक किसानों को बेहतर क्वालिटी का बीज, खाद और पेस्टिसाइड उपलब्ध नहीं करवा दूं, पैदावार अच्छी नहीं होगी और मैं जब तक संतुष्ट नहीं हो पाऊंगा, तब तक ये कार्रवाई जारी रहेगी।