जिसके हाथ में बांधी राखी उसी ने कर दी हत्या, मासूम की मौत की वजह जान कांप गई पुलिस

जिसके हाथ में बांधी राखी उसी ने कर दी हत्या, मासूम की मौत की वजह जान कांप गई पुलिस

जिसके हाथ में बांधी राखी उसी ने कर दी हत्या, मासूम की मौत की वजह जान कांप गई पुलिस
Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर 107 की सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी में 9 साल की मासूम का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि इस सोसाइटी के फस्ट फ्लोर में रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग ने मासूम की हत्या की है. हत्या की वजह जान पुलिस का भी कलेजा कांप गया.

गुरुग्राम. गुरुग्राम में रिश्तों को तार तार करने वाली कहानी सामने आई है. एक मुंह बोले भाई ने ही 9 साल की मासूम ख्याति की हत्या कर दी. गुरुग्राम के सेक्टर 107 की सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी के फ्लैट नंबर 104 में सुबह करीब 10 बजे आरोपी ने ख्याति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ख्याति और आरोपी लड़के का परिवार एक ही सोसाइटी में रहते थे. एक ही जाति से संबंध होने के चलते दोनों परिवारों के बीच मधुर संबंध थे. आरोपी को जानकारी थी कि ख्याति घर पर अकेली है. वो ख्याति के घर जा पहुंचा. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि इस सोसाइटी के फस्ट फ्लोर में रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग चोरी के मकसद से फ्लैट नम्बर 104 में दाखिल हुआ.

फ्लैट में रखे सोने के जेवरात की चोरी कर बाहर निकलने की वाला था कि घर मे मौजूद 9 वर्षीय मासूम ने उसे देख लिया. जैसे ही शोर मचाने की कोशिश की वैसे ही 16 वर्षीय नाबालिग ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या की. फिर घर में रखी कपूर की टिकिया से गद्दे पर रखे शव को जलाने की सुबूत मिटाने की साजिश रच डाली.

जब पड़ोसियों को फ्लैट से धुआं निकलता दिखाई दिया तो दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. इसी दौरान लड़की की मां भी वहां आ पहुंची. अंदर देखा कि उनकी दोस्त का नाबालिग बेटा उनके घर में मौजूद है और अंदर घर से धुआं निकल रहा है तो संदेह हुआ.

पड़ोसियों ने मौके से ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. फिर उसने पुलिस को बताया कि वो चोरी की नियत से घर में घुसा था. जब ख्याति ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस अभी भी कई दिशाओं में जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है कि इस पूरी वारदात में अकेले एक नाबालिग की ही भूमिका है या फिर कोई और भी शामिल है.

गुरुग्राम वेस्ट डीसीपी करण गोयल ने बताया, ‘सुबह हमें कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई थी कि रुग्राम के सेक्टर 107 की सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी के फ्लैट नंबर 104 में एक नौ साल की मासूम की अधजली लाश बिस्तर पर पड़ी हुई है. ऐसा लग रहा है कि उसे गला घोंटकर मारा गया था. मौके का निरीक्षण कराया गया है. पड़ोस के ही एक किशोर को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है.’

स्रोतः न्यूज 18