बरेली बवाल: योगी ने दी चेतावनी , दंगा करने पर जहन्नुम व गजवा-ए-हिंद की कल्पना की तो दूंगा नरक का टिकट

बरेली बवाल: योगी ने दी चेतावनी , दंगा करने पर जहन्नुम व गजवा-ए-हिंद की कल्पना की तो दूंगा नरक का टिकट

बरेली बवाल: योगी ने दी चेतावनी , दंगा करने पर जहन्नुम व गजवा-ए-हिंद की कल्पना की तो दूंगा नरक का टिकट

बलरामपुर । Balrampur UP.

बरेली बवाल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना कर गौ माता की चना – गुड़ और रोटियां खिलाकर गो सेवा की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। इस दौरान मंच से सीएम ने एक बार फिर दंगाइयों को खुले शब्दों में चेतावनी दे दी।

CM Yogi Adityanath performed puja at Devipatan temple served cows by feeding them grams jaggery and roti

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दौरे पर हैं। यहां लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने बरेली बवाल पर 24 घंटे में तीसरी बार दंगाइयों को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में अराजकता और दंगा करने वालों को जहन्नुम का टिकट दूंगा और गजवा-ए-हिंद की कल्पना पर नरक का टिकट मिलेगा। भारत में उन महान आत्माओं के आदर्श चलेंगे, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया।
सीएम ने आज रविवार की सुबह देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी के दर्शन कर उनके पांव पखारे। इसके बाद आरती की। यहां से वे गोशाला पहुंचे। वहां पर गायों को चना… गुड़ और रोटियां खिलाकर गो सेवा की। इसके बाद सीएम ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की। बच्चों को दुलारा और टाफियां दी। सीएम योगी शनिवार की रात यहां पहुंचे थे। उस समय मंदिर में दर्शन करके विश्राम को चले गए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम मंदिर में ही किया था।