T20 World Cup Pakistan vs Ireland पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी दोनों ही टीम के पास जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करने का मौका है. आयरलैंड ने विश्व कप से पहले खेली गई सीरीज में पाकिस्तान को धूल चटाया था. ऐसे में इस मैच के कांटे के होने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के टीम की वैसे ही काफी किरकिरी हो चुकी है. मेजबान अमेरिका से सुपर ओवर में हार मिली और फिर भारत ने उसे 120 रन नहीं बनाने दिया. बड़ी मुश्किल से टीम को एक जीत मिली लेकिन इसके बाद भी वो सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गई. अब आखिरी लीग मैच में जीत हासिल करके विदाई लेने के टीम के सपने पर भी पानी फिर सकता है. आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच पर बारिश का साया है और इसके होने की उम्मीद कम ही है.
पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी दोनों ही टीम के पास जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करने का मौका है. आयरलैंड ने विश्व कप से पहले खेली गई सीरीज में पाकिस्तान को धूल चटाया था. ऐसे में इस मैच के कांटे के होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. रविवार 16 जून का दिन पाकिस्तान के फैंस के लिए थोड़ी खुशिया ला सकता था लेकिन बारिश की वजह से वह भी छिनता नजर आ रहा है.
बिना खेले हो सकती है विदाई
पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दो मैच हारने की वजह से सुपर 8 में जगह बनाने में नाकाम रही. अब बाबर आजम की टीम कम से कम जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहती है. इस अरमान पर भी पानी फिरता दिख रहा है क्योंकि फ्लोरिडा के जिस मैदान में मुकाबला खेला जाना है वहां बारिश की वजह से अमेरिका और आयरलैंड का मैच रद्द हो चुका है.
फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. यहां का जनजीवन बरसात की वजह से प्रभावित हुआ है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. लॉडरहिल की ब्रोवार्ड काउंटी के गर्वनर ने बारिश को देखते हुए इमरजेंसी घोषित कर दी है. मैच से पहले बारिश होने की वजह से मैदान गीला होने के कारण ही भारत और कनाडा का मैच नहीं खेला जा सका था. पाकिस्तान और आयरलैंड के मैच के दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है. मैच से पहले भी बारिश हुई है लिहाजा मुकाबले के रद्द होने के पूरे आसार बन रहे हैं.
स्रोतः न्यूज 18