केरल :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु केरल दौरे के दौरान एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचीं। बुधवार को पथनमथिट्टा ज़िले के प्रमादम स्टेडियम में बने अस्थायी हेलीपैड पर जब उनका हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था, तभी हेलीपैड का हिस्सा अचानक धंस गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पहिए कंक्रीट में फँस गए, लेकिन पायलट और सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
सूत्रों के अनुसार, यह हेलीपैड हाल ही में तैयार किया गया था और लैंडिंग स्थल को अंतिम समय में बदल दिया गया था। निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण कंक्रीट पूरी तरह सूखा नहीं था, जिससे ज़मीन दबाव नहीं झेल पाई और धंस गई।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत हेलीकॉप्टर को सुरक्षित स्थान पर खींचकर राष्ट्रपति को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद राष्ट्रपति का कार्यक्रम यथावत जारी रहा।
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला अधिकारी और निर्माण एजेंसी से हेलीपैड की गुणवत्ता को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।
इस हादसे के बाद सुरक्षा इंतज़ामों और हेलीपैड निर्माण प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित हैं और कार्यक्रम नियोजित रूप से जारी रहेगा।”














