‘सिंघम अगेन’ में अजय का 2 दमदार विलेन से होगा मुकाबला, कश्मीर की घाटियों में हुई शूटिंग, सेट से लीक हुआ VIDEO

‘सिंघम अगेन’ में अजय का 2 दमदार विलेन से होगा मुकाबला, कश्मीर की घाटियों में हुई शूटिंग, सेट से लीक हुआ VIDEO

‘सिंघम अगेन’ में अजय का 2 दमदार विलेन से होगा मुकाबला, कश्मीर की घाटियों में हुई शूटिंग, सेट से लीक हुआ VIDEO

नई दिल्ली. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम’ बॉलीवुड की सबसे सफल एक्शन फ्रैंचाइजी में शामिल है. इस फ्रैंचाइजी की पिछली दो फिल्में ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थीं. अब ‘सिंघम’ की तीसरी किश्त का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बार ये फिल्म पिछली दो फिल्मों से भी ग्रैंड होने वाली है. कुछ वक्त पहले ही ‘सिंघम अगेन’ के सेट से दीपिका पादुकोण की BTS फोटोज लीक हुई थीं और अब शूटिंग से एक वीडियो सामने आया है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजय देवगन फिल्म के विलेन के साथ दो-दो हाथ करते दिख रहे हैं. फिल्म को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शूट किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कश्मीर की घाटियों की झलक भी दिखती है. मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर विलेन का किरदार निभाएंगे.

‘सिंघम अगेन’ में बुढ़े हो गए अजय देवगन
सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में अजय देवगन विलेन जैकी श्रॉफ की जमकर धुलाई करते दिख रहे हैं. हालांकि, वीडियो को देखते हुए लग रहा है कि सिंघम यानी अजय देवगन काफी बुढ़े हो गए हैं. ये देखकर फैंस काफी निराश हैं और कयास लगा रहे हैं कि शायद ये फिल्म ‘सिंघम’ फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी.

जबरदस्त हिट थीं दोनों ही फिल्में
इस अपकमिंग फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ मेन रोल निभाते दिखेंगे. बता दें, साल 2011 में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म से काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद इसकी सीक्वल फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में करीना कपूर ने काजल अग्रवाल को रिप्लेस कर दिया था. एक्शन से भरपूर इन दोनों ही फिल्मों का आज भी दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है.

स्रोत: news18