Tanning Removal scrub: तेज धूप के संपर्क में जब हमारी कोमल त्वचा आती है तो स्किन की सतह पर यूवी किरणों की वजह से टैन हो जाती है, जिसे हटाना आसान काम नहीं होता. इस टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप टमाटर और हल्दी से तैयार होने वाले डीआईवाई स्क्रबर का इस्तेमाल करें. मिनटों में टैनिंग होगी दूर.
DIY Tanning Removal scrub: धूप और धूल की वजह से गर्मियों में स्किन की देखभाल करना काफी चैलेंजिंग हो जाता है. हम त्वचा को बचाने के लिए तरह तरह के सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करते हैं इसके बावजूद कई बार चेहरे पर टैनिंग बन जाती है. टैनिंग की वजह से स्किन की ब्राइटनेस कहीं खा जाती है और त्वचा डल सी नजर आने लगती है. ऐसे में आप सिंपल घरेलू उपाय की मदद से इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. दरअसल, टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसमें ब्लीचिंग तत्व मौजूद होते हैं. इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से त्वचा की टैनिंग सौ प्रतिशत भी हटा सकते हैं. तो आइए जानते है कि आप घर पर किस तरह असरदार टैनिंग रिमूवल स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेशियल टैनिंग दूर करने का घरेलू तरीका (Home Remedy To Remove Facial tanning)–सबसे पहले आप एक टमाटर लें और उसे बीचो बीच काट लें. अब चाकू या कांटा की मदद से इसके अंदरूनी हिस्से को खरोंच दें जिससे इसका जूस और अधिक इस्तेमाल में आ सके. अब आधा चम्मच हल्दी लें और इसे कटकर टमाटर पर रख दें.
-टमाटर जहां ब्लीचिंग का काम करेगा, वहीं हल्दी चेहरे के डार्क स्पॉट को कम करने, हाइपरपिगमेंटेशन को दूर करने, स्किन पर ग्लो को बढ़ाने, किसी तरह के संक्रमण की संभावना को रोकने और स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है.
अब टमाटर और हल्दी के बाद टमाटर के कटे हिस्से पर 3 से 4 बूंद गुलाब जल डालें. यह स्किन का चमकदार बनाए रखने, स्किन को ठंडा करने, नमी बनाए रखने, जलन कम करने और हाइड्रेट करने का काम करता है. अब एक चौथाई चम्मच कैस्टर शुगर भी टमाटर पर रख दें. मोटा चीनी इस्तेमाल ना करें.
-अब इससे चेहरे और हाथों पर अच्छी तरह स्क्रब करें. आप इसे रोज भी कर सकते हैं. कम से कम हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल जरूर करें. हालांकि अगर स्किन पर किसी तरह पैच या जलन हो तो इस्तेमाल बंद कर दें.
स्रोतः न्यूज 18