नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फिलहाल अभी तक कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है. हालांकि, कंपनी कन्वेंशनल फ्यूल कारों में लगातार खुद को बेहतर बना रही है. कंपनी पहले ही सीएनजी कारों के मामले में अपना लोहा मनवा चुकी है और देश में सबसे ज्यादा सीएनजी कार बेचने वाली कंपनी है. अब कंपनी अपनी पेट्रोल कारों को भी नई जरूरतों के अनुसार तैयार कर रही है. कंपनी ने हाल ही में न्यू जनरेशन की स्विफ्ट को लॉन्च किया है, जो पहले से बेहतर डिजाइन, फीचर्स, इंजन परफॉरमेंस और माइलेज के साथ पेश की गई है.
नई स्विफ्ट में सबसे खास इसका नया 1.2 लीटर का Z-सीरीज इंजन है. यह पहले की तरह 4 सिलेंडर नहीं, बल्कि 3 सिलेंडर इंजन है जिसमें वाइब्रेशन भी काफी कम है. कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें ग्राहकों की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है और कुछ सेफ्टी फीचर्स सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए हैं. नई स्विफ्ट की माइलेज AMT वैरिएंट्स में काफी शानदार है जिसके चलते यह अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे फ्यूल एफिसिएंट कार बन गई है.
कितनी है कीमत
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. न्यू जनरेशन स्विफ्ट को पांच वैरिएंट्स – LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ में लॉन्च किया गया है. वहीं यह कार नौ अलग-अलग पेंट विकल्प में उपलब्ध है.
AMT में जबरदस्त माइलेज
कंपनी का कहना है कि नई स्विफ्ट इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और सस्टैनेबिलिटी का है बेजोड़ संगम. स्विफ्ट में 1.2 लीटर का Z-सीरीज माइल्ड हाइब्रिड इंजन लगाया गया है. जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट है. यह इंजन 82hp की पॉवर और 108 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन से भी लैस है. इसके मैनुअल वैरिएंट्स में 24.8 kmpl तो वहीं AMT में 25.75 kmpl तक की माइलेज मिलने का दावा किया गया है.
वहीं फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट 9-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर आर्कमिस ऑडियो सिस्टम और रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसी सुविधाओं से लैस है. अन्य उपकरणों में वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं.
पहले से बेहतर हुई सेफ्टी
नई स्विफ्ट में कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है. इसमें 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ सभी सीटों पर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट (बीए) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें खास ये है कि सभी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं, यानी ये फीचर्स स्विफ्ट के टॉप मॉडल के साथ बेस मॉडल में भी उपलब्ध होंगे.
स्रोत: news18