Ambikapur’s Garbage Cafe: अंबिकापुर (छत्तीसगढ़): स्वच्छता के क्षेत्र में एक और बड़ा सम्मान अंबिकापुर शहर के नाम जुड़ गया है। शहर का अनोखा “Garbage Café” अब पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में अंबिकापुर नगर निगम की इस पहल की खुलकर सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “अंबिकापुर का Garbage Café स्वच्छता के साथ सामाजिक संवेदना का सुंदर उदाहरण है, जहाँ कचरा देने वालों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है।”
अंबिकापुर नगर निगम द्वारा शुरू किए गए इस कैफे में गरीब और जरूरतमंद लोग प्लास्टिक कचरा देकर भोजन प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ रखने में मदद कर रही है बल्कि जरूरतमंदों के पेट भी भर रही है।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से मिली सराहना से पूरे शहर का मनोबल बढ़ा है और आने वाले समय में इस योजना को और बड़े स्तर पर विस्तार देने की तैयारी है।














