Bank Holiday: देखें लिस्ट में कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं, देश के 49 शहरों में कल इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: देखें लिस्ट में कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं, देश के 49 शहरों में कल इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: देखें लिस्ट में कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं, देश के 49 शहरों में कल इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday 20 May 2024: अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो कल बिना जानकारी के न जाएं। देश के कई शहरों में कल यानी 20 मई को बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपका जरूरी काम अटक सकता है। आपको वापस लौटना पड़ सकता है। कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के कल मतदान होंगे।

नई दिल्ली: देश के 49 शहरों में कल यानी सोमवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो आप बिना जानकारी के न जाएं। आपको वापस लौटना पड़ सकता है। देश में कल किन जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं यहां हम आपको उसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। दरअसल कल यानी 20 मई को देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के मतदान होने जा रहे हैं। इसके चलते इन शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI ने इस बारे में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था कि लोकसभा चुनाव के चरणों के दौरान जिन शहरों में वोटिंग होगी वहां बैंक बंद रहेंगे। पांचवें चरण में 8 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। इनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल है।

इस महीने छुट्टियों की भरमार

लोकसभा चुनाव को सात चरणों में कराया जा रहा है। पहले दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसके बाद 7 मई को तीसरे और 13 मई को चौथे चरण का मतदान हुआ था। अब 20 मई को देश भर की 49 सीटों पर पांचवें चरण में मतदान होगा। जिन सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे, वहां बैंकों के ब्रांच बंद रहने वाले हैं। मई का यह महीना बैंकों के लिए छुट्टियों से भरा गुजर रहा है। इससे पहले भी इस महीने के दौरान बैंकों की कई छुट्टियां रह चुकी हैं। इस महीने की तो शुरुआत ही छुट्टी के साथ हुई थी। एक मई को महाराष्ट्र दिवस और श्रमिक दिवस के चलते बैंक बंद रहे थे। इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण के मतदान के चलते छुट्टी रही थी।

इन जगहों पर होगा मतदान

देश में सोमवार को महाराष्ट्र के धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर – मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण। वहीं उत्तर प्रदेश में मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा। ओडिशा में बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का। झारखंड में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग। पश्चिम बंगाल में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग। जम्मू-कश्मीर में बारामूला और लद्दाख में वोट डाले जाएंगे।

स्रोत: नवभारतटाइम्स