Himachal hadsa : हिमाचल हादसा , पहाड़ से बस पर गिरीं चट्टानें.. 16 शव निकाले

Himachal hadsa : हिमाचल हादसा , पहाड़ से बस पर गिरीं चट्टानें.. 16 शव निकाले

Himachal hadsa : हिमाचल हादसा , पहाड़ से बस पर गिरीं चट्टानें.. 16 शव निकाले

Himachal hadsa : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। पहाड़ से बस पर चट्टानें गिर गईं। इससे बस की छत उखड़कर खाई में गिर गई। सवारियां मलबे में दब गईं। एक लापता है, जबकि भाई-बहन सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। मरोतन से घुमारवीं जा रही 32 सीटर निजी बस में 18 लोग सवार थे।
Accident in Bilaspur of Himachal during heavy rains Rocks fell on bus from a mountain many dead one missing
bilaspur accident
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच बिलासपुर के मरोतन से घुमारवीं जा रही 32 सीटर निजी बस पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानों के साथ मलबा आ गिरा। मंगलवार शाम को हुए इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भाई-बहन दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन्हीं बच्चों के परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है। बस में कुल 18 लोग सवार थे। स्थानीय निवासी आठ वर्षीय राहुल लापता है। राहुल की मां बिमला का शव बरामद हो गया है। बुधवार सुबह लापता बच्चे का शव बरामद किया गया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 16 हो गई है। हादसा बरठीं में भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड किनारे हुआ। पहाड़ी से मलबा गिरने से निजी बस की छत उखड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी ।