ISRO नया रॉकेट लॉन्च: चीफ एस सोमनाथ का बयान

ISRO नया रॉकेट लॉन्च: चीफ एस सोमनाथ का बयान

ISRO नया रॉकेट लॉन्च: चीफ एस सोमनाथ का बयान

ISRO नया रॉकेट लॉन्च : इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन की तीसरी उड़ान को लॉन्च कर दिया है.

इसरो के इस मिशन के क़ामयाब होने के बाद प्राकृतिक आपदा से जुड़ी जानकारियां जुटाना आसान हो जाएगा.

इस लॉन्च के मौके पर इसरो चीफ़ एस सोमनाथ ने कहा, “रॉकेट ने अंतरिक्ष यान को योजना के मुताबिक़ सटीक कक्षा में स्थापित कर दिया है. मुझे लगता है कि उसकी स्थिति में कोई भी डाइवर्ज़न नहीं है.”

उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सबकुछ ठीक है. अब हम यह कह सकते हैं कि एसएसएलवी की प्रक्रिया पूरी हो गई है.