Maihar News: आग लगाकर मना रहे थे उत्साह, तलवार लेकर गिर पड़ा रावण का पुतला

Maihar News: आग लगाकर मना रहे थे उत्साह, तलवार लेकर गिर पड़ा रावण का पुतला

Maihar News: आग लगाकर मना रहे थे उत्साह, तलवार लेकर गिर पड़ा रावण का पुतला

मैहर ।

Maihar News: आग लगाकर मना रहे थे उत्साह, तलवार लेकर गिर पड़ा रावण का पुतला विजयादशमी के अवसर पर मैहर के रावण मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हादसा होते-होते बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रावण दहन के समय कुछ लोग उत्साह में पुतले के नीचे पहुंच गए। तभी अचानक रावण का विशालकाय ढांचा असंतुलित होकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि लोग तुरंत हट गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रावण का ढांचा अचानक गिर पड़ा और नीचे मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए थे। रावण दहन जैसे बड़े आयोजन में इस तरह की लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती थी। यदि लोग समय पर नहीं हटते तो बड़ा हादसा हो सकता था।