MP News : PM Modi ने Betul की बेटी को किया सम्मानित,

MP News : PM Modi ने Betul की बेटी को किया सम्मानित,

MP News : PM Modi ने Betul की बेटी को किया सम्मानित,

भोपाल ।

MP News बैतूल की बेटी प्रधानमंत्री के हाथों हुई सम्मानित, मध्य प्रदेश को किया गोरवान्वित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार द्वारा आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश की शासकीय आईटीआई, बैतूल की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की छात्रा कुमारी त्रिशा तावड़े को ऑल इंडिया सेंट्रल जोन टू ईयर ट्रेड में टॉप करने पर सम्मानित किया।
MP News: Prime Minister Modi honored Betul’s daughter, Madhya Pradesh’s skills shine at the national level
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश की शासकीय आईटीआई, बैतूल की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की प्रशिक्षार्थी कुमारी त्रिशा तावड़े को आल इंडिया सेंट्रल ज़ोन टू ईयर ट्रेड में टॉप करने पर सम्मानित किया है। कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शासकीय आईटीआई की छात्रा कु.त्रिशा को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यमंत्री टेटवाल ने कहा कि यह सफलता प्रदेश में कौशल आधारित शिक्षा की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों के समर्पण और युवा प्रतिभाओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि विभाग की प्राथमिकता है कि प्रशिक्षुओं को तकनीकी दक्षता के साथ जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, भाषा और संचार कौशल प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, उद्योग के अनुरूप प्रशिक्षण देना और विदेशों में रोजगार की संभावनाओं को साकार करना।