MP News:Sehore
कन्नौद और सतवास क्षेत्र के पंपों से पेट्रोल-डीजल सस्ते दाम पर लाकर आरोपी बेचता था उससे कार्रवाई में तीन हजार लीटर डीजल और एक हजार लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। एसडीएम और एसडीओपी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
MP News: Fake fuel station operating in a tanker busted in Sehore
http://trump-announces-100-percent-tariff-on-pharma
सीहोर जिले में आष्टा प्रशासन और पुलिस को एक गुप्त सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम निपानिया में लंबे समय से जुगाड़ के जरिए अवैध पेट्रोल पंप चलाए जाने की खबर थी। सूचना की तस्दीक करते हुए अधिकारियों ने मौके पर दबिश दी और सच सामने आ गया। टैंकर को दो हिस्सों में बांटकर अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा था। आरोपी लखन सिंह भाटी मूल रूप से आगर मालवा का निवासी है। आरोपी ने एक टैंकर को अंदर से दो हिस्सों में बांट दिया था। इस टैंकर में उसने नोजल और मशीन लगाकर उसे पेट्रोल पंप का रूप दे दिया था। ग्राहक बिना शक पेट्रोल-डीजल खरीदते रहे। बुधवार रात को हुई कार्रवाई में प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लखन सिंह टैंकर में डीजल और पेट्रोल भरकर अलग-अलग हिस्सों से मशीन के जरिए पंप की तरह निकालकर बेचता था। उसके पास न तो कोई लाइसेंस था और न ही वैधानिक अनुमति। मात्र एक माह से चल रहे इस खेल ने बड़े खतरे की आशंका जगा दी।
लखन सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह कन्नौद और सतवास क्षेत्र के परिचित पंप संचालकों से पेट्रोल-डीजल कम दाम पर लाता था। उसे प्रति लीटर डेढ़ से दो रुपये सस्ता ईंधन मिल जाता था। यही ईंधन वह अपने अवैध पंप पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। कार्रवाई के दौरान प्रशासन और पुलिस ने मौके से तीन हजार लीटर डीजल और एक हजार लीटर पेट्रोल जब्त किया। टैंकर समेत पूरे सामान को पुलिस ने कब्जे में लेकर पार्वती थाने में जमा कराया। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी अजय जोझा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मृगी अग्रवाल की मौजूदगी में हुई।
एसडीएम और एसडीओपी ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है, इसके पीछे और भी नेटवर्क जुड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उसके आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई होगी।