Nawazuddin Siddiqui ने खुद को बताया बॉलीवुड का सबसे बदसूरत एक्टर, जानिए इसके पीछे की वजह

Nawazuddin Siddiqui ने खुद को बताया बॉलीवुड का सबसे बदसूरत एक्टर, जानिए इसके पीछे की वजह

Nawazuddin Siddiqui ने खुद को बताया बॉलीवुड का सबसे बदसूरत एक्टर, जानिए इसके पीछे की वजह

Nawazuddin Siddiqui Interview: नवाज़ुद्दीन सिद्द्की ने एक इंटरव्यू में अपनी शक्ल को लेकर बात करते हुए खुद को इंडस्ट्री का सबसे बदसूरत एक्टर बताया है.

Nawazuddin Siddiqui Interview: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्द्की किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है उन्हें लोग हीरो से लेकर विलन तक सभी रोल में पसंद करते हैं लेकिन करियर की शुरूआती दौर से ही उन्हें अपनी लुक को लेकर काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसके बारे में एक्टर ने इंटरव्यू में कई बार बातें भी कर चुके हैं वहीं, क्या आपको मालूम है कि एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्द्की ने खुद को बॉलीवुड का सबसे बदसूरत एक्टर बताया था तो आइये जानते हैं आख़िरकार उन्होंहे ये बातें क्यों की.

नवाज़ुद्दीन सिद्द्की ने कही ये बात

अपनी लुक को लेकर हमेशा भेदभाव का सामना करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्द्की ने न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कुछ लोग हमारे दिखने के तरीके से नफरत क्यों करते हैं. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि हम इतने बदसूरत हैं. यहां तक ​​कि जब मैं खुद को आईने में देखता हूं तो मुझे भी ऐसा महसूस होता है. मैं सवाल करता हूं कि मैं इतनी बदसूरती के साथ फिल्म उद्योग में क्यों आया? उन्होंने आगे बताया, ‘मैं यह इतने लंबे समय से सुन रहा हूं कि मुझे इस पर विश्वास होने लगा है. मुझे फिल्म उद्योग से कोई शिकायत नहीं है. नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि वह अपने करियर में विभिन्न प्रकार के किरदार निभाने के लिए मिले अवसरों के लिए आभारी हैं.’

एक्टर के बारे में

नवाज़ुद्दीन सिद्द्की के बारे में बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर प्लेटफॉर्म्स पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाया हुआ है. एक्टर को आखरी बात ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘हड्डी’ में देखा गया था. वहीं, उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, कहानी और सेक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों में रोल प्ले करके खुद को लोहा मनवाया हुआ है.

स्रोत: india.com