“President Droupadi Murmu की Vrindavan यात्रा, भारत की सबसे आलीशान ट्रेन में सफर”,

“President Droupadi Murmu की Vrindavan यात्रा, भारत की सबसे आलीशान ट्रेन में सफर”,

“President Droupadi Murmu की Vrindavan यात्रा, भारत की सबसे आलीशान ट्रेन में सफर”,

नई दिल्ली।
President Droupadi Murmu की Vrindavan यात्रा,

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की विशेषता जिसमें राष्ट्रपति मर्म यू सफर कर रहे है के बारे में आप भी जाने समझें।
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन जा रही हैं। यहां वे बांके बिहारी मंदिर और कृष्ण जन्म स्थान जाकर पूजा अर्चना करेंगी।
उनका ये दौरा तो बेहद खास है लेकिन इसके साथ ही ट्रेन भी खास है क्योंकि जिस ट्रेन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मथुरा-वृंदावन जा रही हैं उसकी खासियत के बारे में बात करें तो उस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है और ये बेहद ही खास ट्रेन है। इस पूरी ट्रेन में 16 कोच हैं जिन्हें 2 इंजन चलाते हैं। इस ट्रेन में वर्तमान समय की तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में राष्ट्रपति और उनके परिवार के अलावा उनके ऑफिस के लोगों के लिए भी अलग-अलग कोच होते हैं। इस ट्रेन में 2 रेलवे कोच, 2 पावर कार, 2 सूट, 1 प्रेजिडेंट सूट, 2 लाउंज, 1 किचन, 2 रेस्टोरेंट, 3 जूनियर सूट और 1 स्टाफ कोच होता है।
इस खास ट्रेन के कोच का नाम भी अलग-अलग रखा गया है। राष्ट्रपति का परिवार जिस सूट में यात्रा करता है, उसका नाम हीरा है। जबकि, जिसमें खुद राष्ट्रपति सफर करते हैं उसे ‘नवरत्न’ नाम दिया गया है। वहीं, राष्ट्रपति की मेडिकल टीम जिस सूट में रहती है उसका नाम नीलम है।http://usa-h1-b-visa