Supreme Court Helmet Rule 2025: हेलमेट जरूरी, गलत लेन और तेज हेडलाइट पर सख्त रोक – जानिए नए आदेश

Supreme Court Helmet Rule 2025: हेलमेट जरूरी, गलत लेन और तेज हेडलाइट पर सख्त रोक – जानिए नए आदेश

Supreme Court Helmet Rule 2025: हेलमेट जरूरी, गलत लेन और तेज हेडलाइट पर सख्त रोक – जानिए नए आदेश

Supreme Court Helmet Rule 2025:

नई दिल्ली:सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। देशभर में अब हेलमेट का उपयोग अनिवार्य किया गया है। साथ ही, गलत लेन में वाहन चलाने और तेज़ हेडलाइट्स के इस्तेमाल पर भी सख्त रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी राज्य सरकारें और केंद्रशासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि दोपहिया वाहन चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों ही लोग हेलमेट पहनें। अदालत ने यह भी कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग को लेन ड्राइविंग नियमों को सख्ती से लागू करना होगा।इसके अलावा, कोर्ट ने तेज़ और चकाचौंध करने वाली LED हेडलाइट्स, स्टोब लाइट्स, और ग़ैरक़ानूनी फ्लैशर्स पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है। इनसे सड़क हादसों का खतरा बढ़ता है और आने वाले वाहनों के लिए विज़िबिलिटी घट जाती है।सुप्रीम कोर्ट ने परिवहन मंत्रालय (MoRTH) से कहा है कि वह हेडलाइट्स की ल्यूमिनेंस और बीम एंगल की सीमाएं तय करे ताकि इन पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही, वाहन फिटनेस टेस्ट के दौरान इन नियमों को लागू करने को भी कहा गया है।कोर्ट ने सभी राज्यों से सात महीने के अंदर इन निर्देशों के पालन की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।यह फैसला देश में सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ते हादसों के बीच आया है, जहाँ हर साल लाखों लोग लापरवाही, तेज रफ्तार और हेलमेट न पहनने के कारण जान गंवा देते हैं।

Quick Summary:

1🪖 दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य

2.🚦 गलत लेन में गाड़ी चलाने पर सख्त कार्रवाई

3.💡 तेज LED हेडलाइट्स, स्टोब लाइट्स पर पूर्ण प्रतिबंध

4.🚔 राज्यों को आदेश पालन की रिपोर्ट कोर्ट में देनी होगी