T20 World Cup: अर्शदीप सिंह ने डाला भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन स्पेल, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

T20 World Cup: अर्शदीप सिंह ने डाला भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन स्पेल, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

T20 World Cup: अर्शदीप सिंह ने डाला भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन स्पेल, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारत और अमेरिका के बीच खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह छा गए। उन्होंने अमेरिका के बल्लेबाजी क्रम की अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कमर तोड़ दी। उन्होंन अपने 4 ओवर के स्पेल में 9 रन से भी कम रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए।

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 12 जून को भारत का सामना सह मेजबान अमेरिका से था। यह मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसानी से जीत लिया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने भारत को 111 रन का टारगेट दिया था। जो भारत ने 10 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गजब गेंदबाजी की। उन्होंने भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बेहतरीन स्पेल डाला। आइये एक बार नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कर में भारतीय गेंदबाजों द्वारा डाले गए टॉप फाइव स्पेल्स।

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पेल अमेरिका के खिलाफ डाला। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। यह टी20 वर्ल्ड कर में भारत की तरफ से दूसरा सबसे बेहतरीन स्पेल था।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह मे 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की थी। उन्होंने केवल 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। यह भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे बेहतरीन स्पेल था।

आरपी सिंह

आरपी सिंह

2007 के टी20 वर्ल्ड कप में आरपी सिंह ने डरबन में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

जहीर खान

जहीर खान

भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2009 के वर्ल्ड कप में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

स्रोत: नवभारतटाइम्स