Afghanistan cricket in T20 World Cup: न्यूजीलैंड की टीम को अफगानिस्तान ने 84 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर कर दिया है.
Afghanistan cricket in T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) और बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के चार चार विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड ग्रुप सी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया. जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2021 उपविजेता न्यूजीलैंड टीम 15 . 2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई । उसके दो ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप (18) और मैट हेनरी (12) दोहरे अंक तक पहुंच सके. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खिताब जीत चुके रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाये, वहीं इब्राहिम जदरान ने 41 गेंद में 44 रन जोड़े. टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पहली बार न्यूजीलैंड को हराया है. अफगानिस्तान की जीत ने टीम के सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद की पुख्ता कर लिया है. बता दें कि गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है.

Photo Credit: ICC Twitter
क्रिकेट की जबरा टीम कैसे बन गई अफगानिस्तान?
आईपीएल खेलने का फायदा
अफगानिस्तान की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर न्यूजीलैंड को हरा दिया है. कीवी टीम को पहली बार T20I में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराने में सफलता पाई है. अफगानिस्तान की टीम अब विश्व क्रिकेट में एक ऐसी टीम बन गई जो किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है. अफगानिस्तान की टीम के पऱफॉर्मेंस में आए बदलाव का सबसे बड़ा कारण आईपीएल है. दरअसल, अफगानिस्तान के 8 से 10 खिलाड़ी लगातार आईपीएल खेल रहे हैं जिससे खिलाड़ियों के अंदर काफी आत्मविश्वास आया है, इसका उदाहरण अब बड़े टूर्नामेंट में भी देखवने को मिल रहा है. राशिद खान, मोहम्मद नबीं, गुरबाज ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. गुरबाज तो इस साल आईपीएल की विजेता टीम केकेआर की ओर से भी खेले थे. यानी आईपीएल में खेलना अफगानिस्तान टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है.
तालिबान को क्रिकेट पसंद है
अफगानिस्तान के ‘तालिबान’ को क्रिकेट पसंद है. क्रिकेट को लेकर ‘तालिबान’ ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है बल्कि खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की भरपूर छूट दी है जाती है. यही कारण है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपने परफॉर्मेंस से अपनी पहचान बना रहे हैं.

Photo Credit: AFG Twitter (X)
रशीद खान का गजब स्टारडम है
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कप्तान राशिद ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से धमाका दिया. राशिद खान जिस अंदाज में परफॉर्मेंस कर रहे हैं, वह फैन्स का दिल जीत रहा है. राशिद इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. राशिद खान अब विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहचान बन गए हैं. पूरी दुनिया में राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी का परचम लहराया है. राशिद T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. राशिद के स्टारडम का फायदा अफागिस्तान को मिला है. अफगानिस्तान के युवा अब क्रिकेट खेलकर अपना नाम बनाना चाहते हैं. राशिद अफगानिस्तान ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के भी आइडल बन चुके हैं. अब पूरे अफगानिस्तान में क्रिकेट अब जुनून बन चुका है.
पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत दिखने लगी है
अफगानिस्तान की टीम में ऐसे-ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब मैच का पासा पलट सकते हैं. गेंदबाजी में राशिद खान और फजलहक फारूकी कहर बरपा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्लेबाजी में गुरबाज और इब्राहिम जादरान तहलका मचा रहे हैं. अफगानिस्तान के पास इन खिलाड़ियों के अलावा मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई जैसे खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. कागज पर पाकिस्तान की टीम भले ही मजबूत नजर आ रही है लेकिन मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं. अफगानिस्तान के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह टीम अब पाकिस्तान से मजबूत नजर आने लगी है.

Photo Credit: Wasim jaffer on X
अजय जडेजा ‘गुरु द्रोण’ अफगानिस्तान के क्रिकेट का इंडियन कनेक्शन
भारत के पूर्व भारतीय खिलाड़ीअजय जडेजा अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए ‘गुरु द्रोण’ की तरह है. वनडे वर्ल्ड कप में जडेजा टीम के सलाहकार बने थे. मेंटर के तौर पर जडेजा ने अफगानिस्तान क्रिकेट में जीत की जीत की भूख पैदा कर दी थी. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जडेजा से काफी फायदा मिला. जडेजा जब टीम के मेंटर थे तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़्यों के साथ पिच क कंडीशंस और पिचों के बारे में ज्यादा बात की और साथ ही टीम को एक साथ रखने पर जोर दिया. एक जुट होकर खेलने की प्रेरणा पाकर अफगानिस्तान की टीम अब मजबूत टीम बन चुकी है. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अफगानिस्तान की टीम को भरपूर फायदा मिला है. आज अफगानिस्तान की टीम जहां पहुंची है उसका पूरा श्रेय ‘इंडियन कनेक्शन’ को जाता है.
देहरादून और नोएडा में टीम की ट्रेनिंग हुई
जब अफगानिस्तान क्रिकेट की शुरूआत हुई तो भारतीय बोर्ड ने उनके लिए देहरादून और नोएडा स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए आमंत्रित किया था. भारत में रहकर अफगानिस्तान क्रिकेटरों और अफगानिस्तान क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला. यानी हम कह सकते हैं अफगानिस्तान क्रिकेट आज विश्व स्तर पर जहां पहुंची है उसका पूरा श्रेयस भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी जाता है. अफगानिस्तान क्रिकेट में शुरुआत से ही भारतीय कनेक्शन रहा है. उमेश पटवाल टीम के पूर्व कोच भी रहे थे.
स्रोत: एनडीटीवी