Thamma Box Office Day 1: आयुष्मान की ‘थामा’ ने मचाया तहलका, करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनर

मुंबई।

अभिनेता आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘थामा (Thamma)’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कलेक्शन करते हुए आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन लगभग ₹13.5 करोड़ की कमाई की है, जो कि आयुष्मान की पिछली फिल्मों जैसे ड्रीम गर्ल, बाला और बधाई हो के ओपनिंग डे कलेक्शन से काफी आगे है।

फिल्म की शानदार ओपनिंग का श्रेय इसकी सशक्त कहानी, रोमांचक ट्रेलर, और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ को दिया जा रहा है। देशभर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगह फिल्म के पहले शो में हाउसफुल ऑडियंस देखी गई।

फिल्म समीक्षकों ने भी ‘थामा’ को आयुष्मान के अब तक के सबसे परिपक्व और इमोशनल परफॉर्मेंस के रूप में सराहा है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म के संगीत, सिनेमैटोग्राफी और ट्विस्ट भरी कहानी की जमकर तारीफ की है।