MP news : उज्जैन
शिप्रा नदी में एक युवक-युवती का शव मिला है। जिनकी शिनाख्त राजस्थान के रहने वाले प्रेमी जोड़े के रूप में हुई है। मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि यह भी शक जताया जा रहा है कि कहीं उनकी हत्या कर शव नदी में तो नहीं डाला गया। इसका खुलासा पुलिस जांच में ही होगा। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
जिले के महिदपुर इलाके में शिप्रा नदी में एक युवक और युवती के शव आपस में कपड़े से बंधी हालत में मिले हैं। दोनों तीन दिन से लापता थे। तब से इनकी खोज हो रही थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर यहां पहुंचकर शवों को बाहर निकाला गया। महिदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जांच से पता चला है कि राजस्थान के भीलवाड़ा के बल्लू गुर्जर का उसी के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों घर से बाइक पर सवार होकर मध्यप्रदेश आ गए थे। उज्जैन शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर महिदपुर में शिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। बाइक शिप्रा नदी के पुल पर खड़ी मिली थी।
पुलिस के अनुसार लड़की को भगाने के मामले में बल्लू के खिलाफ भीलवाड़ा के पचोर पुलिस थाने में केस दर्ज था। राजस्थान पुलिस भी दोनों को तलाश रही थी।
Ujjain News: एक दूसरे से बंधे हुए युवक-युवती का नदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
